AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

6 मार्च 2023

1:04:04 pm
1350877

सऊदी मुफ़्ती ने की आले सऊद को नसीहत, दीन को नाबूद मत करो अल्लाह से डरो

आले सऊद की इस्लाम विरोधी हरकतों पर अब सऊदी अरब के मुफ्तियों का ज़मीर भी धीरे धीरे जागने लगा है। सऊदी अरब की मलिक अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद के इमाम और ख़तीब इमाद मुबय्यज़ ने सऊदी अरब के तानाशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और उनके सलाहकार और जनरल अथॉरिटी और इंटरटेनमेंट के प्रमुख तुर्की आले शैख़ को संबोधित करते हुए कहा है कि कुछ शर्म करो और कुछ तो अल्लाह से डरो।

आले सऊद की इस्लाम विरोधी हरकतों पर अब सऊदी अरब के मुफ्तियों का ज़मीर भी धीरे धीरे जागने लगा है। सऊदी अरब की मलिक अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद के इमाम और ख़तीब इमाद मुबय्यज़ ने सऊदी अरब के तानाशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और उनके सलाहकार और जनरल अथॉरिटी और इंटरटेनमेंट के प्रमुख तुर्की आले शैख़ को संबोधित करते हुए कहा है कि कुछ शर्म करो और कुछ तो अल्लाह से डरो। 

न्यूज़ वेबसाइट अल अरबी 21 ने इमाद की एक वीडियो शेयर की है जिसमे वह कह रहे हैं कि ख़ुदावन्दे आलम ने अहले इल्म पर हक़ बयान करने को वाजिब क़रार दिया है। अल्लाह ने हक़ को ज़ाहिर करने और उसे न छुपाने का हुक्म दिया है। मैं हक़ को बयान करने, और हुज्जत तमाम करने के लिए सऊदी बादशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़, और मोहम्मद बिन सलमान से कहना चाहता हूँ कि मैं आपका खैर ख़्वाह और अच्छा सलाहकार हूँ। अल्लाह से डरो, मुल्की मामलात में कुछ तो शर्म करो दीन को नाबूद न करो दीन के नाम पर बेदीनी और बेहयाई मत फैलाओ। दीन को खत्म कर उसकी जगह बातिल और बेहूदा चीज़ों को मत दो। 

यह देश दीन और ईमान की बुनियाद पर बना था लेकिन आज जो कुछ भी देश में हो रहा है वह दीन और ईमान के खिलाफ है। 

सऊदी अरब में बेहयाई और बेशर्मी को बढ़ावा देने वाले जनरल अथॉरिटी और इंटरटेनमेंट के प्रमुख तुर्की आले शैख़ को संबोधित करते हुए इमाद ने कहा कि हमारी नस्ल के जवानों और लड़कियों के मुस्तक़बिल के बारे में अल्लाह से डरो। रसूले इस्लाम ने इरशाद फ़रमाया है जिस इंसान को खुदा ने कुछ लोगों का सरपरस्त बनाया हो और वह उन लोगों के साथ खयानत और विश्वासघात करे तो अल्लाह ने उस पर जन्नत हराम कर दी है। इस सऊदी खतीब ने कहा कि जो इंसान लोगों को गुनाहों की दावत देता हो वह इस दावत और काम के नतीजे में गुनाहों में गिरफ्तार होने वाले गुनाहगारो के गुनाह में बराबर का शरीक है।