AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

19 फ़रवरी 2023

8:22:53 pm
1347555

पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर तालेबान नाराज़

अफ़ग़ानिस्तान की तालेबान सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के इस बयान पर नाराज़गी जताई है कि काबुल सरकार कमज़ोर है और आतंकवाद को कंट्रोल नहीं कर पा रही है जिसका नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ रहा है।

बिलावल ने म्युनिख़ सुरक्षा सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान के भीतर आतंकी संगठनों की मौजूदगी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के पास आतंकवाद से लड़ने के लिए ज़रूरी गंभीरता और क्षमता नहीं है।

अफ़ग़ानिस्तान की तालेबन सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में अशांति कोई नहीं चीज़ नहीं है यह देश पिछले दो दशकों से असुरक्षा का शिकार है और इसके लिए अफ़ग़ानिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

तालेबान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि तालेबान सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि देश की धरती को कोई भी किसी अन्य देश विशेष रूप से पड़ोसी देशों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल न करे और हम पाकिस्तान से भी आग्रह करते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में शिकायतें करने के बजाए समस्याओं को द्विपक्षीय बातचीत में हल करे।

बयान में कहा गया है कि तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर विदेशी क़ब्ज़े के दौरान भी और क़ब्ज़ा समाप्त हो जाने के बाद भी सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए ठोस क़दम उठाए हैं और यह साबित किया है कि तालेबान अपने अनुभावी सुरक्षकर्मियों की मदद से यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती किसी भी देश के ख़िलाफ़ इस्तेमाल न हो।

342/