AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

17 फ़रवरी 2023

12:39:52 pm
1346937

ज़लज़ले के बीच बच्चों की चोरी ने माँ बाप की चिंताएं बढ़ाई।

तुर्की पुलिस ने ज़लज़ला पीड़ितों के बीच एक अस्पताल से एक शख्स को गिरफ्तार किया जो पुलिस के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के साथ बच्चे को चुराने की कोशिश कर रहा था

तुर्की में ज़लज़ले के कारण मरने वाले लोगों की तादाद जहाँ तेज़ी से बढ़ रही है वहीँ इन दिनों तुर्क मीडिया से आ रही एक खबर पीड़ितों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ज़लज़ला पीड़ित इलाक़ों में बच्चों की चोरी की खबरों ने माँ बाप की आँखों से नींद तक चुरा ली है। तुर्की की आधिकारिक मीडिया ने खबर देते हुए कहा है कि पुलिस के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के साथ एक आदमी को अस्पताल से उस वक़्त गिरफ्तार किया गया जब वह यहाँ से एक बच्चे को चुराने की कोशिश कर रहा था। मीडिल ईस्ट आई ने ज़लज़ला पीड़ित इलाक़ों का दौरा करते हुए आज ही इस मामले में तफ्सीली रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार को ही तुर्की पुलिस ने ज़लज़ला पीड़ितों के बीच एक अस्पताल से एक शख्स को गिरफ्तार किया जो पुलिस के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के साथ था। तुर्की की अनातोली न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुतबिक गिरफ्तार व्यक्ति खुद को ज़लज़ला पीड़ित प्रांत हताई का  पुलिस कमांडर बताकर अस्पताल में दाखिल हुआ लेकिन अस्पताल कर्मी जाली सर्टिफिकेट को देखकर माजरा समझ गए और फ़ौरन ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

पुलिस ने पुलिस कमांडर बता कर अस्पताल में दाखिल हुए इस शख्स  को गिरफ्तार करते हुए उस के पास से कई जाली दस्तावेज़ के साथ साथ भारी मात्रा में विदेशी करेंसी और हज़ारों डॉलर ज़ब्त किये, हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि यह इंसान किस बच्चे को चुराने की कोशिश कर रहा था और क्यों ?

मीडिल ईस्ट से बात करते हुए कई माँ बाप ने कहा कि हम बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर बेहद चिंतित हैं।

तुर्की के ज़लज़ले से बुरी तरह प्रभावित इलाक़ों में बच्चा चोरी की यह अफवाहें उस समय फ़ैल रही हैं जब तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री दरिया यानिक ने सोमवार को ही एलान किया था कि ज़लज़ले के बाद से अब तक 1362 बच्चें अपने माँ बाप से बिछड़ चुके हैं।

ग़ौर तलब है कि सीरिया और तुर्की में आए इस तबाहकुन ज़लज़ले के नतीजे में अब तक मरने वाले लोगों की तादाद 43 हज़ार से ज़्यादा हो गई है।