AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

4 फ़रवरी 2023

1:04:07 pm
1343547

रूस ने रद्द किया जोसेफ बोरेल का बयान

यूरोपीय संघ के विदेशी नीति के प्रभारी के बयान को रूस ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है।

जोसेफ बोरेल का कहना है कि यूक्रेन के साथ वार्ता करने के लिए रूस को कोई रुचि ही नहीं है। 

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रभारी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया मे रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि रूस कई बार बिना किसी शर्त के यूक्रेन से वार्ता की पेशकश कर चुका है।मारिया ज़ाख़ारोवा के अनुसार रूस हमेशा से वार्ता के माध्यम से यूक्रेन संकट के समाधान का पक्षधर रहा है किंतु यूक्रेन ने हर बार विदेशियों के आदेश का पालन करते हुए इसका विरोध किया है।

याद रहे कि रूसी फेडरेशन के सचिव ने अभी हाल ही में कहा था कि उनका देश यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है जबकि यूक्रेन की ओर से इस बारे में कोई उत्साह देखने को नहीं मिला।  पिछले साल फरवरी में जबसे यूक्रेन संकट आरंभ हुआ है इसको समाप्त कराने के लिए कुछ देशों के नेताओं ने भी मध्यस्थता की बात कही है।  हालांकि रूस का यही आरोप रहा है कि हम को इस बारे में वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन यूक्रेन की ओर से कभी कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला।

342/