AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

4 फ़रवरी 2023

1:03:37 pm
1343546

हमारे ही घर में हमारा विरोध, तुर्की की अमरीका से दो टूक

तुर्की के गृहमंत्री ने अपने देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप को लेकर अमरीका को कड़ी चेतावनी दी है।

सुलैमान सुईलू ने तुर्की में मौजूद अमरीकी राजदूत को संबोधित करते हुए कहा है कि तुर्की में आने वाले अमरीकी राजदूत इस देश को हमेशा नुक़सान पहुंचाने के लिए काम करते हैं।  उन्होंने कहा कि यह काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है। 

तुर्की के गृहमंत्री ने कहा कि अमरीकी कूटनयिक, अन्य देशों के राजदूतों को तुर्की में जमा करते हैं और फिर उनके बीच अपनी विचारधारा को फैलाते हैं।  सुईलू ने कहा कि अमरीकी, यूरोपियन्स को उसी रास्ते पर चलाते हैं जो उनके दृष्टिगत होता है। 

तुर्की के गृहमंत्री का यह बयान एसे समय में आया है कि जब दो दिन पहले अमरीका और आठ यूरोपीय देशों ने सुरक्षा ख़तरे के कारण तुर्की में अपने दूतावासों को अस्थाई रूप में बंद करने के संबन्ध में फैसला लिया था।  सुलैमान सुईलू का कहना है कि यह देश तुर्की के विरुद्ध मनोवैज्ञानिक युद्ध आरंभ कर रहे हैं। 

याद रहे कि पिछले कुछ समय से विमानों और मिसाइल सिस्टम की ख़रीदारी को लेकर तुर्की और अमरीका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।  तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान पहले ही कह चुके हैं कि अमरीका अपने वचनों में सच्चा नहीं है।  इन बातों से दोनो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है जो बढ़ता जा रहा है।

342/