AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

23 जनवरी 2023

8:29:16 pm
1340566

फिर नहीं हो सका लेबनान के राष्ट्रपति का चयन

लेबनान के राष्ट्रपति के चयन का ग्यारहवां प्रयास भी विफल हो गया।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला ने राष्ट्रपति केे चुनाव में विलंब को पूरे देश के लिए हानिकार बताया है।

हिज़बुल्ला के उप महासचिव शेख नईम क़ासिम ने अपने एक संबोधन में कहा है कि लेबनान में राष्ट्रपति के चयन में देरी सबके लिए बुरी ख़बर है।  उनका कहना था कि देश में राष्ट्रपति का चयन यथाशीघ्र होना चाहिए।  नईम क़ासिम ने कहा कि इसका नुक़सान सबको हो रहा है इसलिए इस संकट से निकलने के लिए परस्पर राजनीतिक दलों के बीच विचार विमर्श ज़रूरी है।  इस प्रकार के एक-दूसरे के दृष्टिकोण को निकट किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि हम कुछ लोगों की इस बात को स्वीकार नहीं करते कि अमरीका के राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए हम देश में राष्ट्रपति का चयन करें।  उनका कहना था कि यह काम लेबनान के भीतर टकराव और विरोध का कारण बनेगा।  शेख नईम क़ासिम के अनुसार लेबनान में राष्ट्रपति के निर्धारण में विलंब, जहां पर लेबनानी राष्ट्र के लिए घाटे की बात है वहीं पर यह अमरीका और अवैध ज़ायोनी शासन के षडयंत्र का हिस्सा है।

याद रहे कि गुरूवार को लेबनान में इस देश के राष्ट्रपति के चयन का ग्यारहवां प्रयास विफल हो गया।  लेबनान के वर्तमान राष्ट्रपति के स्थान पर दूसरे राष्ट्रपति के चयन के उद्देश्य से इस देश में ग्यारह बार प्रयास किये जा चुके हैं किंतु किसी में भी सफलता नहीं मिली है।  इस विषय के लेकर लेबनान के भीतर और बाहर चिंता पाई जाती है क्योंकि नए राष्ट्रपति के चयनित न होने के कारण नई सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है।

342/