AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

31 दिसंबर 2022

6:49:16 pm
1334882

नार्थ कोरिया ने दी साल की विदाई मिसाइल परीक्षण से

31 दिसंबर 2022 को उत्तरी कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया।

जापान का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार प्रातः 8 बजकर 15 मिनट के भीतर उत्तरी कोरिया की ओर से तीन मिसाइलें दाग़ी गईं।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि इस प्रकार की कार्यवाही, पूरे क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए ख़तरा है।  दक्षिणी कोरिया के चीफ आफ आर्मी स्टाफ़ ने भी उत्तरी कोरिया की ओर से मिसाइल दाग़े जाने की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि इस वर्ष उत्तरी कोरिया का यह 36वां मिसाइल परीक्षण था।  उत्तरी कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण करने से कोरिया प्रायःद्वीप में तनाव बढ़ गया है।  पियुंगयांग का कहना है कि उसकी सैन्य कार्यवाहियां, क्षेत्र में अमरीका तथा उसके घटकों की उकसावे वाली कार्यवाहियों के जवाब में हैं।

उत्तरी कोरिया द्वारा सन 2006 में पहले परमाणु परीक्षण के बाद से अमरीका ने उसपर कई बार प्रतिबंध लगाए हैं।  उत्तरी कोरिया, अमरीकी प्रतिबंधों की परवाह किये बिना मिसाइलों का परीक्षण करता जा रहा है जिससे उसका उद्देश्य, क्षेत्र में अमरीकी उपस्थिति से उत्पन्न ख़तरे से स्वयं को सुरक्षित रखना है।

इस बात को उत्तरी कोरिया कई बार दोहरा चुका है कि जबतक अमरीका, पियुंगयांग सरकार को गिराने के अपने शत्रुतापूर्ण फैसले से पीछे नहीं हटता, उसका मिसाइल कार्यक्रम जारी रहेगा।

342/