AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

28 दिसंबर 2022

7:22:39 pm
1334172

उत्तरी कोरिया को उकसावे वाली कार्यवाही से बचना होगाः सीओक योल

दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि उत्तरी कोरिया की हर उकसावे वाली कार्यवाही का हम जवाब देंगे।

यून सीओक योल का कहना है कि अपने उत्तरी पड़ोसी देश की कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देने में हम सक्षम हैं।

पूर्व एशिया के संचार माध्यमों में यह ख़बर आम है कि उत्तरी कोरिया के कुछ ड्रोन, दक्षिणी कोरिया की सीमा में प्रविष्ट हुए हैं।  इससे पहले दक्षिणी कोरिया की सेना ने इसलिए राष्ट्र से क्षमा मांगी थी कि वह उत्तरी कोरिया के उन ड्रोन को मार गिराने में विफल रही जो सोमवार को देश की वायुसीमा में घुस आए थे।

उस समय दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति यून सीओक योल ने कहा था कि उत्तरी कोरिया का ड्रोन आक्रमण, चुनौतियों से निबटने में देश की सशस्त्र सेना की अक्षमता को दर्शाता है।  हालांकि सियोल ने कहा है कि वह ड्रोन से मुक़ाबले की अपनी क्षमता को सुरक्षित रखेगा।  दक्षिणी कोरिया की सशस्त्र सेना ने उत्तरी कोरिया के ड्रोन विमान के देश की सीमा में प्रविष्ट होने के संदर्भ में एक बयान जारी करके बताया है कि देश की सीमा में घुसने वाले ड्रोन का हमने पीछा करते हुए उनको निकाल बाहर किया।

कोरिया प्रायःद्वीप के वर्तमान हालात के दृष्टिगत यूनहाप समाचार एजेन्सी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति यून सीओक योल ने बुधवार को कहा है कि परमाणु हथियारों के कारण हमें किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं है एसे में उत्तरी कोरिया की ओर से की जाने वाले किसी भी उकसावे वाली कार्यवाही को जवाब ज़रूर दिया जाएगा।

342/