AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

18 दिसंबर 2022

7:57:14 pm
1331961

पाकिस्तान ने एटम बम चुप रहने के लिए नहीं बनायाः शाजिया मर्री

पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को एटम बम की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने एटम बम खामोश बैठने के लिए नहीं बनाया है।

इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ युद्ध करने की धमकी भी दी है। शाजिया मर्री ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का समर्थन करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने ये बात कही।

उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ शिकायत नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमें भारत में नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार से शिकायत है। उन्होंने कहा कि आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे और अगर पाकिस्तान चुपचाप सुनता रहा तो ऐसा नहीं होगा। शाजिया ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा, खुद को सुधारो, तुम बिलावल भुट्टो के पुतले जलाने की धमकी दे रही हो, जबकि भारत में तुम्हारे ही पुतले जलाए जा रहे हैं।

शाजिया मर्री ने मोदी सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो जवाब सुनेगी। परमाणु राष्ट्र का जो दर्जा हमें मिला है, वह चुप रहने के लिए नहीं है। पाकिस्तान भी जवाब देना जानता है।  शाजिया मर्री की प्रतिक्रिया बिलावल भुट्टो के समर्थन में आयी है।

ज्ञात रहे कि बिलावल भुट्टो ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सत्र के इतर एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'गुजरात का क़साई' ज़िंदा है, और वह भारत का प्रधानमंत्री है, जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी। बिलावल का कहना था कि गुजरात का क़साई अब कश्मीर का भी क़साई बन गया है।

इसी प्रकार बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं पाकिस्तान का विदेश मंत्री हूं और मैं मोहतर्मा बेनज़ीर भुट्टो का बेटा होने के नाते आतंकवाद से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि राजनेता, सिविल सोसायटी और पाकिस्तान का आम नागरिक आतंकवावद से प्रभावित हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि बदक़िस्मती से भारत में अब यह स्थिति है कि उसके लिए आतंकी और मुसलमान साथ- साथ कहना बहुत आसान है और वे दोनों के बीच की लकीर को बड़ी आसानी से धुंधला कर देते हैं जहां मेरे जैसे लोगों को आतंकियों के साथ मिला दिया जाता है।

बिलावल भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि बिन लादेन मर चुका है लेकिन गुजरात का क़साई ज़िंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। वो आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं और आप विदेश मंत्री हैं।

बिलावल ने आरएसएस के बारे में कहा कि यह संगठन हिटलर की एसएस से मार्गदर्शन लेता है। भारत के विदेशमंत्री को भी मालूम होगा कि आरएसएस गांधी और उनकी विचारधारा पर यक़ीन नहीं रखती। वो गांधी को भारत का संस्थापक नहीं मानती बल्कि उस आतंकी को हीरो मानती है जिसने गांधी की हत्या की थी।

बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने हाल ही में गुजरात में हुए चुनाव के दौरान मुसलमानों की हत्या और रेप करने वाले कई अपराधियों की रिहाई का ज़िक्र किया और कहा कि मोदी गुजरात दंगों में बहे मुसलमानों का ख़ून धोने की कोशिश भी नहीं करते बल्कि उन मर्दों को रिहाई देते हैं जिन्होंने गुजरात में महिलाओं का गैंग रेप किया।

दोनों देशों के अधिकारियों की इस तल्ख़ बयानबाज़ी के बाद भारत और पाकिस्तान में बहुत व्यापक रूप से प्रतिक्रियाएं देखने में आ रही हैं।

भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा ने एक बयान जारी करके कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान पूरी तरह अपमानजनक और कायरता से भरा हुआ है, ये बयान सिर्फ़ सत्ता में बने रहने के लिए दिया गया है। 'इस बयान का मकसद दुनिया को गुमराह करना और पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, अराजकता, सेना में मतभेद, बिगड़ते वैश्विक रिश्तों और पाकिस्तान के आतंकवाद का गढ़ होने से दुनिया का ध्यान हटाना है।

भारत की विदेश राज्य मंत्री और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने भुट्टो के बयान के जवाब में कहा कि आमतौर पर विदेश मंत्री ऐसी बात नहीं करते, ये वही हैं जिन्होंने बलूचिस्तान में लोगों को 'बुचर' किया है, जिन्होंने कश्मीर में लोगों को मारा है, ये पंजाब के भी बुचर हैं और कराची के भी।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान के हिसाब से भी यह बयान काफ़ी निचले स्तर का है। MM

342/