AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

3 दिसंबर 2022

6:29:32 pm
1328339

ईरान में परमाणु बिजलीघर बनाने की रफ़्तार हुई तेज़

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्थाक प्रमुख ने परमाणु बिजली घर के तेज़ रफ़्तार निर्माण व विकास की प्रक्रिया की शुरुआत का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में बिजली की पैदावार में परमाणु बिजली का भाग, बहुत शीघ्र 20 प्रतिशत तक पहुंचाए जाने की बहुत ज़रूरत है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने दक्षिण पश्चिमी ईरान के ख़ूज़िस्तान प्रांत के क्षेत्र दारे ख़ूईन में कारून बिजलीघर के निर्माण की शुरुआत के मौक़े पर परमाणु टेक्नालाजी से बिजली की पैदावार के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार सस्ते परमाणु ईंधन और परमाणु ऊर्जा की पैदावार की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इसी मक़सद के अंतर्गत परमाणु बिजलीघर के विकास की प्रक्रिया को परमाणु ऊर्जा की राष्ट्रीय संस्था के एजेन्डे में शामिल किया गया है।

उन्होंने परमाणु बिजलीघर के तेज़ रफ़्तार निर्माण और विकास की प्रक्रिया की शुरुआत का उल्लेख करते हुए कहा कि कारून परमाणु बिजली घर के निर्माण का काम, इसी मक़सद की प्राप्ति के लिए शुरु किय गया है।

उन्होंनेक हा कि परमाणु बिजली घर का निर्माण, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था की 20 वर्षीय योजना के लिए महत्वपूर्ण क़दम समझा जाता है।

मुहम्मद इस्लामी ने बिजली और परमाणु ऊर्जा सहित विभिन्नि क्षेत्रों में देश के स्तर पर राष्ट्रीय विकास और प्रगति तथा इस संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों को ऐसी अहम और लक्ष्यपूर्ण कार्यवाही क़रार दिया जिनमें परमाणु तकनीक के प्रयोग से कृषि उत्पादन भी शामिल हैं। (AK)

342/