AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

26 नवंबर 2022

7:25:00 pm
1326466

फीफा वर्ल्ड कप के चढ़ते पारे के बीच, फैन विलेज में हुआ बड़ा हादसा

क़तर के लुसैल स्टेडियम के पास फैन विलेज के क़रीब एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई है। इसी स्टेडियम में देर रात अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच फीफा वर्ल्ड कप मुक़ाबला खेला जाएगा।

क़तर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, क़तर के लुसैल स्टेडियम के पास भयंकर आग लग गई है। यह हादसा ऐसे समय हुआ जब देर रात अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच इसी स्टेडियम में ग्रुप मैच खेला जाएगा। अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए लियोनेल मेसी की टीम को यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा। क़तर स्टेडियम के पास जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह फैन विलेज की बिल्कुल क़रीब है। इस विलेज में विदेश से आए फुटबॉल फैंस ठहरे हुए हैं।

क़तर की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने विश्व कप फैन विलेज के पास स्थल पर आग लगने की पुष्टि की है। मंत्रालय के मुताबिक़, आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में दोपहर बाद लगी। यह बिल्डिंग अलग एरिया में है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसके हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है। आग इतनी भयंकर थी की मीलों दूर से धुआं दिखाई दे रहा था। लुसैल स्टेडियम में आज विश्व चैंपियन रहे अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच मैच खेला जाएगा। लियोनेल मेसी की टीम के लिए यह मुक़ाबला करो या मरो वाला होगा। अगर अर्जेंटीना इस मैच में हार जाता है तो विश्व कप में उसकी राह काफ़ी मुश्किल हो जाएगी। 24 नवंबर को अर्जेंटीना को अपने पहले मैच में सऊदी अरब के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। सऊदी टीम ने यह मुक़ाबले में वापसी करते हुए 2-1 के अंतर से जीता था। मैक्सिको के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में अधिक दबाव मेसी की टीम पर होगा। (RZ)


342/