AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

26 नवंबर 2022

7:22:27 pm
1326464

मलेशिया के प्रधानमंत्री से रईसी ने दी बधाई

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने मलेशिया के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री से टेलिफोन पर बात की।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम के साथ टेलिवफोन पर परस्पर रुचि के विषयों पर वार्ता की।  उन्होंने अनवर इब्राहीम के प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। 

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए ईरान और मलेशिया के बीच आर्थिक, तकनीकी, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में काफी क्षमताएं पाई जाती हैं।  उन्होंने कहा कि इनसे दोनो राष्ट्रों को लाभ पहुचाया जा सकता है।  ईरान के राष्ट्रपति ने मलेशिया के साथ द्विपक्षीय संबन्धों में विस्तार पर बल दिया। 

इस टेलिफोनी वार्ता में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम ने कहा कि ईरान के साथ द्विपक्षीय संबन्धों को विस्तृत करने में मैं पूरा प्रयास करूंगा।

ज्ञात रहे कि अनवर इब्राहीम ने गुरूवार को मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।  मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल्लाह ने उनको प्रधानमंत्री नियुक्त किया।  1990 में अनवर इब्राहीम, मलेशिया के उप प्रधानमंत्री थे।  लंबे समय तक वे मलेशिया में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। मलेशिया में होने वाले हालिया चुनाव में अनवर इब्राहमी के गठबंघन "पकतान हरापात" ने 82 सीटें जीती थीं। 

अनवर इब्राहीम के समर्थकों का कहना है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से मलेशिया में एक सशक्ति एवं स्थिर सरकार बनेगी।  सन 2018 से अबतक मलेशिया में तीन बार चुनाव हो चुके हैं।

342/