AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

18 नवंबर 2022

8:09:27 pm
1324378

चुनाव के बाद सीरिया से संबंध बेहतर कर सकते हैं" अर्दोग़ान

तुर्किये के राष्ट्रपति ने सीरिया के साथ संबंधों के सामान्य बनाये जाने की ओर संकेत करते हुए कहा है कि राजनीति में हमेशा द्वेष नहीं रखा जा सकता और तुर्किये में जून महीने में होने वाले चुनाव के बाद दमिश्क सरकार के साथ संबंधों को नये सिरे से आरंभ कर सकते हैं।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने इंडोनेशिया के बाली शहर में G-20 की बैठक से इतर कहा कि समय आने पर मैं बश्शार असद से मुलाकात करूंगा।

हालिया महीनों में तुर्किये के राजनीतिक और प्रचारिक हल्कों में सीरिया की सरकार के साथ संबंधों को सामान्य बनाये जाने की बात हो रही है यहां तक कि तुर्किये का एक प्रतिनिधिमंडल दमिश्क जाकर सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात करने वाला था परंतु सीरिया की सरकार ने शर्त लगा दी है कि हर प्रकार का संबंध सामान्य बनाने से पहले तुर्किये अपने सैनिकों को सीरिया से निकाल ले।

इसी प्रकार दमिश्क सरकार ने तुर्किये से कहा था कि वह सीरियाई विद्रोहियों व आतंकवादियों का समर्थन करना बंद करे।

तुर्किये के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार अंकारा में अमेरिका और रूस के सुरक्षा प्रमुखों के बीच होने वाली मुलाकात के संबंध में कहा कि जो सूचनायें मुझे मिली हैं वह यह हैं कि अब तक दोनों में से किसी भी पक्ष ने परमाणु हथियारों के प्रयोग के लिए कोई प्रयास नहीं किया है और हम भी दोनों पक्षों को एक दूसरे से निकट करना चाहते हैं। MM

342/