AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

18 नवंबर 2022

8:07:45 pm
1324375

जिन लोगों को दूसरों का ख़ून बहाने में आनंद मिलता है उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहियेः अहमद ख़ातेमी

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के अस्थाई इमाम ने कहा है कि जिन लोगों को दूसरों का खून बहाने से आनंद प्राप्त होता है उन्हें कड़ा से कड़ा दंड दिया जाना चाहिये।

आज तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा हुज्जुल इस्लाम अहमद ख़ातेमी की इमामत में अदा की गयी। उन्होंने नमाज़े जुमा के खुत्बों में कहा कि आतंकवाद हालिया उपद्रव की उपज है और हम किसी का खून बहाये जाने के पक्ष में नहीं हैं परंतु जिन लोगों को दूसरों का खून बहाने से आनंद मिलता है उनके साथ कड़ा व्यवहार किया जाना चाहिये।

इसी प्रकार उन्होंने तकवे अर्थात ईश्वरीय भय का महत्व बयान करते हुए कहा कि सामूहिक तौर पर तक़वा इस बात का कारण बनता है कि लोग एक दूसरे का ध्यान रखते हैं और महंगाई और सामाजिक समस्याओं के समय अपने धार्मिक भाई- बहनों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह सोचते हैं कि तकवा एक व्यक्तिगत चीज़ है जबकि कुरआन तकवे को एक व्यापक अर्थ में देखता है।

इसी प्रकार तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के अस्थाई इमाम ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर तकवे का अर्थ, व्यवस्था को मज़बूत करना है और महान हस्तियों व धर्गुरूओं के अनुसार इस्लामी व्यवस्था को कमज़ोर करना और दूसरे पर आरोप लगाना हराम है, जब कोई व्यक्ति किसी पर आरोप लगाता है तो उसका ईमान खत्म हो जाता है तो उन्होंने सवाल किया कि जब एक व्यक्ति का दूसरे पर आरोप लगाना हराम है तो क्या एक व्यवस्था पर आरोप लगाना हराम नहीं है?

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के अस्थाई इमाम ने कहा कि जो  यह कहता है कि इस्लामी व्यवस्था में भ्रष्टाचार है तो यह झूठ और आरोप है। उन्होंने कहा कि इस्लामी व्यवस्था भ्रष्टाचार की विरोधी है और भ्रष्टाचारियों पर मुकद्दमा चलाया जा रहा है या शीघ्र ही चलाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अगर कोई यह चाहता है कि ईश्वर उस पर अपनी दयादृष्टि करे तो उसका रास्ता तक़वा अर्थात ईश्वरीय भय है। उन्होंने उपद्रवियों को संबोधित करते हुए कहा कि उपद्रव न केवल हमारे धर्म में बल्कि दुनिया के किसी भी देश में स्वीकार नहीं है और यूरोप और अमेरिका आपके आक़ा हैं तो क्या वे अपने विरोध प्रदर्शनों में तौरात और इंजील जलाते हैं? बैंकों को बर्बाद करते और उसमें आग लगाते हैं? MM

342/