AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

17 नवंबर 2022

7:15:15 pm
1324116

चेचन राष्ट्रपति की पत्नी बनीं चैंपियन मदर, अधिक बच्चे पैदा करने पर रूसी राष्ट्रपति ने दिया ख़िताब

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने चेचनिया के राष्ट्रपति रमज़ान क़दीरोफ़ की पत्नी श्रीमती मीदनी क़दीरोवा को चैम्पियन मदर का खिताब दिया है।

उनके दस बच्चे हैं। यह ख़िताब मिलने के बाद उन्हें साढ़े सोलह हज़ार डालर की रक़म दी जाएगी जबकि दूसरी सुविधाएं भी उन्हें हासिल होंगी। चेचनियाई राष्ट्रपति रमज़ान क़दीरोफ़ को भी रशियन चैंपियन का ख़िताब दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि क़दीरोफ़ परिवार में 11 बच्चे हैं जिनमें 4 लड़के और 7 लड़कियां हैं दो बच्चों को दंपति ने गोद लिया है।

दूसरे विश्व युद्ध के बाद से पूर्व सोवियत संघ में यह परम्परा शुरू हुई कि दस बच्चों को जन्म देने वाली रूसी माता को चैम्पियन मदर का मेडल दिया जाता है। यह ख़िताब दसवें बच्चे के जन्मदिन की पहली सालगिरह पर प्रदान किया जाता है और यह भी शर्त होती है कि बाक़ी नौ बच्चे जीवित हों।

यह ख़िताब हासिल करने वाली मां को पेंशन मिलती है और उसे दूसरी भी अनेक मुफ़्त सुविधाएं दी जाती हैं।

यह परम्परा 1991 में सोवियत संघ के विघटन तक जारी रही थी और अब यूक्रेन से जंग शुरू होने के बाद राष्ट्रपति पुतीन ने इसे दोबारा बहाल कर दिया है।

342/