AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

17 नवंबर 2022

7:07:34 pm
1324115

पता नहीं यूक्रेन युद्ध कब समाप्त होगाः राष्ट्रसंघ

रोज़मैरी डिकार्लो के अनुसार यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की कोई निशाई दिखाई नहीं दे रही है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियों गुटेरेस की राजनीतिक मामलों की सलाहकार  रोज़मैरी डिकार्लो का कहना है कि वास्तव में यूक्रेन युद्ध के रुकने का कोई चिन्ह या उसकी कोई भी निशानी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस युद्ध को समाप्त कराने के लिए तो कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है बल्कि यूक्रेन युद्ध को भड़काने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। उनका कहना था कि यूक्रेन युद्ध के जारी रहने की स्थति में बिखराव का ख़तरा बना रहेगा।  इसी बीच उनका कहना था कि पोलैण्ड में एक मिसाइल के गिरने से संकट के बढ़ने की संभावना बढ़ी है। 

याद रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति, नेटो के महासचिव, बेल्जियम के विदेश मंत्रालय पोलैण्ड के राष्ट्रपति ने बताया है कि जो मिसाइल पूर्वी पोलैण्ड में आकर गिरी थी उसको यूक्रेन में मिसाइल सिस्टम से फायर किया गया था।  हालांकि इससे पहले पोलैण्ड ने एलान किया है कि मंगलवार को शाम के समय इस देश के पूर्व में एक गांव में रूसी सेना का एक मिसाइल आकर गिरा जिससे दो पोलैंडी नागरिक मारे गये।

पश्चिमी संचार माध्यम ने भी यह बताने का प्रयास किया कि यह मिसाइल रूसी थी।  उन्होंने यह दिखाने का भी प्रयास किया कि मानो रूस ने नाटो के एक सदस्य देश पर हमला कर दिया है। संचार माध्यमों की इन रिपोर्टों की प्रतिक्रिया में रूसी प्रतिरक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इस मिसाइल से उसका कुछ लेना-देना नहीं है।

342/