AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : irib
गुरुवार

5 मई 2022

8:58:45 am
1254709

ईरान, मज़बूत इराक़ का समर्थन करता है और करता रहेगाः रईसी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़मी से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि तेहरान हमेशा से एकजुट और मज़बूत इराक़ का हमेशा समर्थक रहा है और भविष्य में भी रहेगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़मी से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि तेहरान हमेशा से एकजुट और मज़बूत इराक़ का हमेशा समर्थक रहा है और भविष्य में भी रहेगा।

उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि इराक़ में हालिया संसदीय चुनाव की राजनैतिक प्रतिक्रिया के अंतर्गत जितनी जल्दी हो सके शक्तिशाली और मज़बूत सरकार का गठन हो।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने इराक़ की जनता, सरकार और प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़मी को ईद की बधाई दी और इराक़ी राष्ट्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना की।

इराक़ के प्रधानमंत्री ने भी इस टेलीफ़ोनी वार्ता में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और ईरानी जनता को ईद की बधाई दी और ईरान के समर्थन का शुक्रिया अदा किया।

दूसरी ओर ईरान और इंडोनेशिया के राष्ट्रपतियों ने टेलीफ़ोनी वार्ता में दोनों देशों में मौजूद अनेक क्षमताओं की ओर इशारा करते हुए द्विपक्षीय सहयोग के स्तर को बढ़ाने की परिधि में इन क्षमताओं को सक्रिय करने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने की ज़रूरत पर बल दिया।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार की शाम इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से टेलीफ़ोनी वार्ता में इंडोनिशया के सरकार और जनता को ईदुल फ़ित्र की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि इस ईद की बरकत से पूरी दुनिया में शांति और सुरक्षा की स्थापना होगी।

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अपने दोस्त देशों के साथ प्राथमिकता के आधार पर अपने संबंधों को क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाए।

राष्ट्रपति ने इस्लामी जगत में फ़िलिस्तीन के मुद्दे के महत्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी देशों को चाहिए कि फ़िलिस्तीन की संघर्षकर्ता जनता का बचाव करने के लिए एकता का प्रदर्शन करें।

इस अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने ईरानी राष्ट्रपति और जनता को ईद की बधाईयां दीं और ऊर्जा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में तेहरान के साथ संबंधों के विस्तार पर बल दिया।