AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

16 फ़रवरी 2022

3:19:19 pm
1230255

अफ़ग़ानिस्तान में ग़रीबी ऐसी कि आप सोच भी नहीं सकते, एक वक़्त की रोटी के लिए कर रहे हैं यह काम!

भूख और प्यास से जूझ रही अफ़ग़ानिस्तान की जनता ने अपने घरों के सामान बेचना शुरू कर दिए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान की एक बड़ी संख्या इस समय भूख और प्यास से जूझ रही है। एक वक़्त की रोटी के लिए इस देश के लोग अपने घरों का सामान बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। बता दें कि जब से तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा किया है और इस देश की संपत्तियों को अमेरिका और पश्चिम द्वारा ज़ब्त कर लिया है तब से इस देश में ग़रीबी और बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुंच गई है। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अनुसार, अफ़गानिस्तान की लगभग 4 करोड़ की आधी से अधिक आबादी अत्यधिक ग़रीबी और भूखमरी का सामना कर रही है।

समाचार एजेंसी आवा की रिपोर्ट के मुताबिक़, जर्मनी के राहत संगठन केयर इंटरनेशनल ने अफ़ग़ानिस्तान में गंभीर मानवीय स्थिति की चेतावनी देते हुए एक रिपोर्ट जारी की है। उस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 महीने के भीतर लाखों लोग अफ़ग़ानिस्तान में बेरोज़गार हो गए हैं और स्थिति यह है कि लाखों ही लोगों के पास एक समय के लिए भी खाना नहीं है। इस संगठन ने अफ़ग़ानिस्तान में बिगड़ती स्थिति और बढ़ती ग़रीबी के बारे में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस देश के ज़्यादातर लोग इस बात के लिए मजबूर हो गए हैं कि अपने घर का अंतिम सामान भी बेच दें ताकि कम से कम उन्हें एक वक़्त का खाना नसीब हो सके।