AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

30 नवंबर 2021

6:56:55 pm
1203875

टिकैत की सरकार को चेतावनी, अपना दिमाग़ ठीक कर लो नहीं तो.....

राकेश टिकैत ने कहा है कि मोदी सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है वह उनकी अब नहीं चलेगी।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार अपना दिमाग़ ठीक कर ले।

संचार माध्यमों के अनुसार मुंबई में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि वे अपना दिमाग़ ठीक कर लें।  मोदी सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है वह उनकी अब नहीं चलेगी।  उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर तैयार खड़े हैं।  उनका कहना था कि 4 लाख ट्रैक्टर दिल्ली कूच के लिए तैयार खड़े हैं।

टिकैत का कहना था कि सरकार को अपना दिमाग़ ठीक करके बात करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकार धोखा कर रही है सचेत रहने की ज़रूरत है।  यह सरकार बेईमान और धोखेबाज़ है।  टिकैत का कहना था कि सरकार किसानों और मज़दूर समाज को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।  सरकार को अपना रुख बदलना चाहिए और एमएसपी पर गारेंटी का क़ानून जल्दी लाना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वे एमएसपी के समर्थक थे।  इसके लिए वे अखिल भारतीय क़ानून बनाने के ही पक्ष में थे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का यह बयान एसी स्थिति में आया है कि जब आज से संसद का शीताकालीन सत्र आरंभ हो रहा है।  पहले ही दिन तीनों कृषि क़ानूनों को वापस किये जाने के बिल के पेश किये जाने की बात कही जा चुकी है।

याद रहे कि इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लिये जाने की मांग करते हुए एमएसपी पर विचार के लिए एक समिति के गठन की बात कही थी।