AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

28 नवंबर 2021

7:36:24 pm
1203187

बग़दाद, 3 आधुनिक हथियारों के गोदाम मिलने के बाद बाक़ूबा में जवानों पर बड़ा हमला...

इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने कहा है कि दियाला प्रांत में होने वाले बम धमाके में टास्क फ़ोर्स के 6 जवान घायल हो गये।

अलमालूमा न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कमान्डर अहमद अलअज़ावी ने इस बम धमाके के बारे में कहा कि यह बम धमाका बाक़ूबा के पूर्वोत्तरी क्षेत्र अलएबारा में टास्क फ़ोर्स के जवानों के रास्ते में हुआ।

यह धमाका ऐसे समय में हुआ कि जब गुरूवार को तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश की आतंकवादी कार्यवाहियों को विफल बनाते हुए इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी ने पिछले 48 घंटे के दौरान बग़दाद के दक्षिणी क्षेत्र में दाइश के हथियारों के तीन गोदामों का पता लगाया था जिनमें भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकवादी गुट दाइश राजधानी बग़दाद में बड़ी आतंकी कार्यवाहियां करने की योजना बना रहा था।  

वर्ष 2017 में इराकी सुरक्षा बलों ने आतंकवादी गुट दाइश को पराजित कर दिया था परंतु इराक के विभिन्न प्रांतों में बचे खुचे इस आतंकवादी गुट के तत्व अब भी सक्रिय और आतंकवादी कार्यवाहियां अंजाम देते हैं।