AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

11 नवंबर 2021

6:50:08 pm
1197727

यमनियों से सुरक्षा परिषद की दुश्मनी, अंसारुल्लाह के तीन लोगों पर लगाए प्रतिबंध

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने अमरीका का अनुसरण करते हुए यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के तीन वरिष्ठ लोगों को प्रतिबंधों की अपनी सूची में शामिल कर लिया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा परिषद ने यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के अब्दुल करीम अलग़म्माज़ी, यूसुफ़ अलमदनी और सालेह मुस्फ़िर सालेह को ब्लैक लिस्ट कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रतिबंधों की कमेटी ने एक बयान जारी करके उक्त तीन लोगों पर यमन की शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए ख़तरा पैदा करने वाले सैन्य आप्रेश्नों में भाग लेने के बहाने प्रतिबंध लगाने का एलान किया है।

इन प्रतिबंधों के साथ अब अंसारुल्लाह आंदोलन के 9 वरिष्ठ लोग सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधों की सूची में शामिल हो गये हैं।