AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

6 अक्तूबर 2021

8:04:44 pm
1186396

पाकिस्तानः आईएसआई के नए डायरेक्टर बने जनरल नदीम अंजुम, संभालेंगे फ़ैज़ हमीद का स्थान

पाकिस्तान में सेना के जनसंपर्क विभाग से आई सूचना के अनुसार लेफ़्टीनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को इस देश की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

लेफ़्टीनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम लेफ़्टीनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद की जगह लेंगे जो लगभग ढाई साल इस पद पर रहे और अब उन्हें पेशावर में 11वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तानी सेना में इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। लेफ़्टीनेंट जनरल आसिम मुनीर को क्वार्टर मास्टर जनरल नियुक्त किया गया है इसी तरह लेफ़्टीनेंट जनरल मुहम्मद आमिर को कोर कमांडर गुजरांवाला नियुक्त किया गया है।

पर्यवेक्षक कहते हैं कि आईएसआई का डायरेक्टर अपनी एजेंसी की हद तक बहुत ताक़तवर माना जाता है।

लेफ़्टीनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद का दौर कई विवादों के लिए चर्चा में रहा। उन्होंने गत पांच सितम्बर को अचानक काबुल का दौरा किया जहां तालेबान ने सत्ता पर क़ब्ज़ा किया था। इस दौरे की तस्वीरें मीडिया में भी आईं और कथित रूप से उन्होंने अनौपचारिक रूप से मीडिया से भी बात की।

लेफ़्टीनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद पर कथित रूप से अदालतों पर अपना प्रभाव इस्तेमाल करने का आरोप भी लगता रहा है। मुस्लिम लीग एन की नेता मरियम नवाज़ ने भी इस तरह के आरोप लगाए हैं।

जनरल फ़ैज़ हमीद पर विपक्षी दलों के सेनेट में अविश्वास आंदोलन को भी नाकाम बनाने का आरोप लगा।