AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

10 सितंबर 2021

6:46:23 pm
1178688

अब दोगुनी संख्या में विदेशी ज़ायरीन अरबईन पर कर सकेंगे कर्बला की ज़ियारत

बग़दाद सरकार ने अरबईन के अवसर पर विदेशी ज़ायरीन के लिए पूर्व निर्धारित वीज़ा की संख्या में दोगुना इज़ाफ़ा करते हुए इसे 40,000 से 80,000 कर दिया है।

इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक़ सफ़र के महीने की 20 तारीख़ को दुनिया भर के शिया मुसलमान इमाम हुसैन (अ) का चालीसवां मनाते हैं और लाखों की संख्या में पवित्र शहर नजफ़ से कर्लबा तक की 80 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करते हैं, जिसे मिलयन मार्च कहा जाता है।

लेकिन पिछले साल दुनिया भर में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इराक़ की सरकार ने विदेशी ज़ायरीन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

लेकिन इस साल कोरोना मामलों में कमी और वैक्सीनेशन के मद्देनज़र एक सीमित तादाद में विदेशी ज़ायरीन को यात्रा की इजाज़त दी गई है।

इराक़ के प्रधान मंत्री कार्यालय से जारी की गई एडवायज़री के मुताबिक़, अरबईन पर इराक़ की यात्रा करने वाले सभी विदेशी ज़ायरीन के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शर्त है।

इससे पहले इराक़ सरकार ने विदेशी ज़ायरीन के लिए 40,000 वीज़ा जारी करने की संख्या निर्धारित की थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।