AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

6 सितंबर 2021

6:41:08 pm
1177400

इराक़, सुरक्षा बलों पर बढ़ते हमलों के बाद अब लगेगी दाइश पर लगाम, नई रणनीति तैयार...

इराक़ के प्रधानमंत्री और सशस्त्र सेना के कमान्डर इन चीफ़ ने करकूक में दाइश के ताज़ा हमलों के बाद आतंकवादियों के ख़ुफ़िया गुटों के विरुद्ध पहले ही कार्यवाही का आदेश दे दिया है।

इराक़ी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी ने नई सुरक्षा रणनीति की तैयारी, ख़ुफ़िया नेटवर्क और भी मज़बूत करने और सुरक्षा संस्थाओं के बीच प्रभावी सहयोग और समन्वय करने पर बल दिया है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने सुरक्षा कमियों का पता लगाने के लिए विशेष जांच कमेटी बनाने और भविष्य में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए पहले कार्यवाही करने के साथ साथ, आतंकवादियों के ख़ुफ़िया जत्थों को व्यवस्थित होने से रोकने के उद्देश्य से आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है।