AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

5 सितंबर 2021

6:25:27 pm
1177011

दाइश को इराक़ में फिर प्रयोग करने की तैयारी तेज़

इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के कमांडर ने बताया है कि दाइश के आतंकवादी, आधुनिक हथियारों से लैस हो रहे हैं।

शफ़क़ न्यूज़ के अनुसार हश्दुश्शाबी ने इस बात पर चिंता जताई है कि दाइश के आतंकवादियों को आधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष की तुलना में वे अधिक ख़तरनाक हुए हैं और अब वे बहुत ही आधुनिक शस्त्रों के साथ हमले कर रहे हैं। इस इराक़ी कमांडर का कहना था कि हालिया कुछ दिनों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में दाइश की सक्रियता में तेज़ी से वृद्धि हुई है।

इराक़ में दाइश के गतिविधियों में वृद्धि के बारे में एक इराक़ी सांसद अरशद सालेही कहते हैं कि दाइश का हालिया हमला, इराक़ में इस आतंकवादी गुट की ख़तरनाक वापसी की ओर संकेत करता है।

आतंकवादी गुट दाइश ने सलाहुद्दीन प्रांत के क्षेत्र यन्केजा पर हमला किया जिसके परिणाम में 13 सुरक्षाकर्मी हताहत और घायल हो गये।ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट दाइश एक बार फिर इराक़ में सिर उठाने की कोशिश कर रहा है।  हालांकि इराक़ी सेना, इस देश में आतंकवादी गुटों के विरुद्ध निरंतर आप्रेशन कर रही है।  ज्ञात रहे कि इमाम हुसैन के चेहलुम या अरबईन के निकट दाइश के आतंकवादियों की सक्रियता तेज़ हुई है।