AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

30 अगस्त 2021

6:55:58 pm
1174918

अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के बाहर निकलने की डेडलाइन ख़त्म होने से एक दिन पहले काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेटों की बारिश

अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के बाहर निकलने की डेडलाइन ख़त्म होने से एक दिन पहले काबुल एयरपोर्ट पर कई रॉकेट दाग़े गए हैं।

व्हाइट हाउस ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि एयरपोर्ट पर लोगों को बाहर निकालने का ऑप्रेशन प्रभावित नहीं हुआ है।

आवा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार की सुबह एक वाहन से इन रॉकेटों को फ़ायर किया गया था।

अमरीकी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि फ़ायर किए गए रॉकेटों को वायु सुरक्षा प्रणाली द्वारा हवा में ही मार गिराया गया है।

हालांकि एक अमरीकी अधिकारी ने नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि सभी रॉकेटों के हवा में नष्ट होने के बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

अल-जज़ीरा टीवी चैनल का कहना है कि एक रॉकेट एयरपोर्ट के अंदर आकर गिरा है। फ़िलहाल इस हमले में किसी जानी या माली नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है।

रविवार को काबुल में अमरीकी ड्रेन के हमले में कई बच्चों समेत एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि अमरीका ने दावा किया था कि काबुल एयरपोर्ट धमाके के मास्टर माइंड को इस हमले में ढेर कर दिया गया है।

गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाके में 13 अमरीकी सैनिकों समेत 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।