AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

24 अगस्त 2021

5:46:42 pm
1172878

पंजशीर के लिए ताजिकिस्तान से नहीें भेजे जा रहे हैं हथियार

ताजिकिस्तान के विदेशमंत्री ने इस बात का खण्डन किया है कि उनके देश से अफ़ग़ानिस्तान के पंजशीर में लिए हथियार नहीं भेजे जा रहे हैं।

ताजिकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के कुछ संचार माध्यमों और टीवी चैनेलों पर चलने वाली यह ख़बर निराधार है कि ताजिकिस्तान से पंजीशर के लिए शस्त्रों की तस्करी की जा रही है।

फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह सूचना ग़लत है जो पूरी तरह से निराधार है।  इसी बीच पंजशीर से अहमद मसूद के एक निकटवर्ती सूत्र ने भी ताजिकिस्तान से पंजशीर के लिए हथियारों की तस्करी का खण्डन किया है।

याद रहे कि कल अफ़ग़ानिस्तान के कुछ संचार माध्यमों तुलू, इत्तेलाते नौ और कुछ अन्य ने यह ख़बर दी थी कि हथियारों और सैन्य उपकरणों से भरे हुए हैलिकाप्टर ताजिकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान की पंजशीर घाटी भेजे जा रहे हैं।