AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

23 अगस्त 2021

6:32:23 pm
1172516

तालेबान ने जहां पंजशीर घाटी के मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का दावा किया वहीं पर अपने सैकड़ों लड़ाकों को पंजशीर रवाना कर दिया

तालेबान ने कहा है कि पंजशीर घाटी के मुद्दे को वे शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के पक्ष में हैं।

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को अपने एक संदेश में कहा है कि हमारे दुश्मन अर्थात अहमद मसूद के लड़ाके पंजशीर में घिर चुके हैं।

तालेबान प्रवक्ता ने बताया कि उनके लड़ाकों ने बदख़शां, तख़ार, बग़लान और अंदराब नगर की ओर से पंजशीर घाटी को घेर लिया है।  इससे पहले भी तालेबान की ओर से यह कहा जा चुका है कि सैकड़ों की संख्या में तालेबान लड़ाके पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं।  तालेबान के प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य पंजशीर घाटी पर शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रण करना है।

इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान के स्थानीय संचार माध्यमों के अनुसार पंजशीर के लड़ाकों ने तालेबान पर हमला करके बड़ी संख्या में उनको नुक़सान पहुंचाया है।  कुछ सूत्रों के अनुसार इस हमले में मरने वाले तालेबान की संख्या 300 के क़रीब है।

ज्ञात रहे कि पंजशीर ही अफ़ग़ानिस्तान का वह क्षेत्र है जिसपर तालेबान का क़ब्ज़ा नहीं हो सका है।  तालेबान हर हालत में उसपर क़ब्ज़ा करने के प्यास करेंगे लेकिन पंजशीर के लड़ाके आत्मसमर्पण न करने और तालेबान से टक्कर लेने के लिए तैयार बैठे हैं।