AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

17 अगस्त 2021

3:26:22 pm
1170657

बग़दाद में ईरान के राजदूत का महत्वपूर्ण बयानः सऊदी अरब से ईरान की अगली वार्ता तेहरान या रियाज़ में भी हो सकती है

बग़दाद में ईरान के राजदूत ईरज मस्जिदी ने कहा कि ईरान में नई सरकार के गठन की व्यस्तता के कारण रुक जाने वाली ईरान सऊदी अरब वार्ता दोबारा शुरु होगी और वार्ता का अगला दौर बग़दाद में या फिर तेहरान अथवा रियाज़ में आयोजित हो सकता है।

ईरान के राजदूत ने कहा कि जब ईरान में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो फिर सऊदी अरब से वार्ता को आगे बढ़ाने के विषय में फ़ैसला किया जाएगा।

ईरज मस्जिदी ने कहा कि सऊदी अरब के साथ ईरान की वार्ता के कई दौर बग़दाद में हुए। उन्होंने कहा कि वार्ता रुकने का कोई ख़ास कारण नहीं है यह वार्ता फिर शुरू होगी क्योंकि ईरान और सऊदी अरब दोनों चाहते हैं कि द्विपक्षीय मुद्दों को बातचीत से हल किया जाए।

ईरान के राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच जिन विषयों पर बातचीत हो रही है उनमें आपसी रिश्ते, यमन संकट और दूसरे कई मुद्दे शामिल हैं। उनका कहा था कि ईरान और सऊदी अरब की वार्ता में इराक़ के प्रधानमंत्री मुसतफ़ा अलकाज़ेमी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ईराज मस्जेदी ने कहा कि वार्ता का अगला दौर हो सकता है कि बग़दाद में हो लेकिन यह भी संभव है कि वार्ता तेहरान या रियाज़ में आयोजित हो।    

ईरज मस्जिद ने कहा कि विदेशी सैनिकों की मौजूदगी समस्या पैदा करती है क्षेत्र के देशों को चाहिए कि विदेशी सैनिकों को बाहर निकालें।