AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

11 अगस्त 2021

2:11:10 pm
1168798

कोई भी इराक़ी, अमरीका को बर्दाश्त नहीं कर सकता...

इराक़ के एक सांसद का कहना है कि इराक़ में अमरीका की उपस्थिति ग़ैर क़ानूनी है जिसे जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।

इराक़ी सीनेटर और अलफ़त्ह गठबंधन के सदस्य हामिद अलमूसवी ने इराक़ के प्रतिरोध मोर्चे में शामिल हिज़्बुल्लाह संगठन और असाएब अहले अलहक़ के नेताओं पर अमरीका की ओर से लगे प्रतिबंधों का कड़ाई से विरोध किया है।

एक स्थानीय न्यूज़ चैनल के साथ बात करते हुए हामिद अलमूसवी का कहना था कि अमरीका की ओर से ऐसे प्रतिरोधकर्ता गुटों और राष्ट्रीय हस्तियों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं जिन्होंने देश के स्तर पर आतंकवाद का डटकर मुक़ाबला किया है।

हामिद अलमूसवी का कहना था कि अमरीका उन लोगों पर प्रतिबंध लगा रहा है जिन्होंने आतंकवाद को क्षेत्र के देशों सहित दुनियाभर में फैलने से भी रोका है।

उनका कहना था कि इराक़ में अमरीका की उपस्थिति अंतर्राष्ट्रीय नियमों के ख़िलाफ़ है और इराक़ी राष्ट्र कभी भी इस स्थिति को स्वीकार नहीं करेगा जिसे अमरीका उस पर थोपना चाहता है।