AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

10 अगस्त 2021

4:57:34 pm
1168443

इराक़ी विदेशमंत्री ईरान पहुंचे, विदेशमंत्री से की मुलाक़ात, क्या कोई अहम संदेश लाएं हैं फ़ुआद हुसैन

इस्लामी गणतंत्र ईरान और इराक़ के विदेशमंत्रियों ने भेंटवार्ता की।

इराक़ के विदेशमंत्री फ़ुआद हुसैन ने अपनी तेहरान यात्रा के दौरान अपने ईरानी समकक्ष मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात की।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इराक़ी विदेशमंत्री ने मंगलवार की शाम विदेशमंत्रालय में अपने ईरानी समकक्ष जवाद ज़रीफ़ से भेंटवार्ता की।

इससे पहले विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इराक़ के विदेशमंत्री ईरान का दौरा करने वाले हैं।

उन्होंने उस ख़बर के बारे में भी कहा था कि ईरान के राष्ट्रपति, तुर्की और सीरिया सहित कुछ क्षेत्रीय देशों के साथ सुरक्षा बैठक में भाग लेंगे, कहा था कि अभी इस बारे में कहना जल्दबाज़ी है कि राष्ट्रपति के लिए क्या संदेश लाया जा रहा है और हमें जो संदेश मिलेगा उस पर हम फ़ैसला करेंगे।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि ईरान हमेशा से क्षेत्रीय वार्ता का पक्षधर रहा है और उसने हमेशा यह कोशिश की है कि क्षेत्रीय देश भी इस प्रकार का निमंत्रण दें और हमारा पड़ोसी मित्र देश इराक़ भी इस बारे में अहम भूमिका अदा कर सकता है।