AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

3 अगस्त 2021

6:54:31 pm
1166245

क्या तालेबान का लीडर मर चुका है, अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने किया अहम इशारा

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने तालेबान नेता के जीवित होने के बारे में अपना संदेह व्यक्त किया है।

इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने मंगलवार राष्ट्रपति भवन में अफ़ग़ान बंजारों के सरदारों से होने वाली मुलाक़ात में उनसे अपील की है कि अगर तालेबान नेता जीवित हो तो उसे तलाश करें और उसके साथ शांति का समझौता करें।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने अपनी वार्ता में एक बार फिर तालेबान को जारी युद्ध का ज़िम्मेदार क़रार दिया और कहा कि सरकार, शांति और सुलह की इच्छुक है और वार्ता पर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने शांति के लिए कोशिशें कीं लेकिन तालेबान ने इन कोशिशों को केवल विफल बनाया है।

अशरफ़ ग़नी ने ऐसी हालत में तालेबान के लीडर के ज़िंदा होने के बारे में संदेह व्यक्त किया कि अतीत में अधिकतर अफ़ग़ान जनता और राजनेता, इस बात को बारम्बार एलान कर चुके हैं कि तालेबान नेता मुल्लाह हैबतुल्लाह आख़ुन्दज़ादे ज़िंदा नहीं है, इसलिए कि अगर वह ज़िंदा होता तो उसकी आवाज़ या तस्वीर सोशल मीडिया पर ज़रूर नज़र आ जाती।

कुछ समय पहले अफ़ग़ान सूत्रों ने भी एलान किया था कि मुल्ला हैबतुल्लाह अपने कई साथियो के साथ पाकिस्तान के कोयटा शहर में होने वाले धमाके में मारा गया किन्तु तालेबान ने इस ख़बर को ग़लत क़रार दिया था।