AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

30 जुलाई 2021

3:25:33 pm
1164845

ग्वांतानामो से रिहा होने वाले 6 क़ैदी इमारात के जेल में कई साल क़ैद रहने के बाद अब भेजे गए यमन

इमारात ने ग्वांतानामो के 6 क़ैदियों को अपने यहां से निकाल कर यमन भेज दिया है।

यह क़ैदी पहले ग्वांतानामो जेल में क़ैद रखे गए उसके बाद उन्हें वहां से हटाकर इमारात की जेल में डाल दिया गया था।

क़ैदियों के परिवारों का कहना है कि इन छह क़ैदियों को इमारात की जेलों में कई साल बिना किसी चार्जशीट के यूं ही क़ैद रखा गया।

यमन के अधिकारियों का कहना है कि छह क़ैदी पूर्वी यमन के हज़रमूत प्रांत में भेजे गए हैं जहां अब उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

यह छह क़ैदी उन 19 लोगों में थे जिन्हें 11 सितम्बर के हमलों के बाद अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में गिरफ़तार किया गया था। जबकि यह लोग 2015 से 2017 के बीच इमारात की जेल में बंद रहे।

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ग्वांतानामो जेल में कुल 800 लोगों को क़ैद रखा जा चुका है जिनमें से अब 39 क़ैदी बचे हैं। इनमें से 10 क़ैदियों को अब विदेश भेज दिया जाएगा जबकि अन्य 17 को वहां से हटाने के लिए विचार किया जा रहा है।