AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

27 जुलाई 2021

6:40:28 pm
1163961

सही निकली मीडिया में आने वाली ख़बर, इसी साल के आख़िर तक इराक़ से निकल जाएंगे अमरीकी सैनिक, वाशिंग्टन की एक और शिकस्त क़रीब

इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह ने इस देश में शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए इराक़ से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के संबंध में होने वाली वार्ता को महत्वपूर्ण बताया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार बहरम सालेह ने इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़िमी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मध्य होने वाली वार्ता के परिणामों की प्रतिक्रिया में ट्वीट करके कहा है कि इस वार्ता के परिणाम मुस्तफ़ा अलकाज़िमी की सरकार के कठिन प्रयासों के प्रतिफल हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इराकी हितों की ज़रूरत यह है कि समस्त सरकारी संगठनों व संस्थाओं का समर्थन किया जाये।

इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़िमी ने सोमवार को वाशिंग्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से इराकी से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन सहित विभिन्न विषयों के बारे में विचार- विमर्श किया था। इस वार्ता में बल देकर कहा गया था कि जारी वर्ष के 31 दिसंबर तक अमेरिकी सैनिक इराक से निकल जायेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति और इराकी प्रधानमंत्री के मध्य होने वाली वार्ता की समाप्ति पर जो विज्ञप्ति जारी की गयी उसमें इस बात की घोषणा की गयी है कि वाशिंग्टन और बगदाद ने इस बात पर सहमति जताई है कि जारी वर्ष की समाप्ति तक अमेरिकी सैनिक इराक से निकल जायेंगे।