AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

24 जुलाई 2021

6:37:12 pm
1162937

तालेबान की प्रगति रोकने के लिए अफ़ग़ान सरकार की नई रणनीति, नाइट कर्फ्यू का एलान, भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी

अफ़ग़ानिस्तान में सरकार ने देश भर में तालेबान की प्रगति रोकने के लिए रात के कर्फ़्यू का एलान किया है। इससे एक दिन पहले तालेबान संगठन ने राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी को पद से हटाने की मांग की थी।

अफ़ग़ान गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हिंसा पर अंकुश लगाने और तालेबान की प्रगति रोकने के लिए देश के 31 प्रांतों में रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया है।

राजधानी काबुल, पंजशीर और नंगरहार में कर्फ़्यू नहीं लगाया गया है।

देश के विभिन्न भागों में तालेबान तेज़ी के साथ अपने क़ब्ज़े वाले इलाक़ों का विस्तार कर रहे हैं।

गुरूवार को अमरीका ने अफ़ग़ान सेना की मदद करते हुए तालेबान के ठिकानों पर बमबारी की।

तालेबान ने कहा है कि अमरीका की बमबारी समझौते का खुला उल्लंघन है और अमरीका को इसका ख़मियाज़ा भुगतने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के कुछ प्रांतों में सुरक्षा परिस्थितियों की ख़तरनाक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहाँ रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक बार फिर से सुरक्षा चेतावनी जारी की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि चरमपंथी संगठन अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, भारतीय नागरिक इसमें अपवाद नहीं हैं और उनके अगवा किए जाने का गंभीर ख़तरा है।