AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

13 जुलाई 2021

5:10:19 pm
1160222

इराक़ के इमाम हुसैन अस्पताल में भीषण आग के बाद ईरान ने की मदद की पेशकश

ईरान ने इराक़ के एक अस्तपताल के कोविड-19 वार्ड में लगी भीषण आग के बाद मदद का प्रस्ताव दिया है।

मंगलवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इराक़ी सरकार, जनता और विशेष रूप से पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी जताई।

उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईरानी राष्ट्र और सरकार की ओर से इराक़ी राष्ट्र के साथ संवेदना जताई।

ख़तीबज़ादे का कहना था कि पड़ोसी देश इराक़ की चिकित्सा सहायता के लिए ईरान पूरी तरह से तैयार है।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को इराक़ के शहर नासेरिया स्थित इमाम हुसैन अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसके कारण कम से कम 66 लोगों हो मौत हो गई।

पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच रिपोर्च में कहा है कि यह आग ऑक्सीजन टैंक फटने के कारण लगी थी।