AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

12 जुलाई 2021

6:10:24 pm
1159515

अफ़ग़ान सैनिकों से झड़प में तालेबान को भारी जानी नुक़सान, जंग हार चुका है अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों के कमांडर का इस्तीफ़ा!

अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों और तालेबान के बीच होने वाली झड़पों में तालेबान के 400 से ज़्यादा सदस्य हताहत और घायल हो गए।

अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि नंगरहार, वर्दक, ख़ोस्त, क़ंधार, फ़राह, हेरात, बादग़ीस, सरपुल, जौज़जान, नीमरूज़, हेलमंद, बदख़्शां, क़ुंदूज़, तख़ार व कापीसा प्रांतों में अफ़ग़ान सेना की ज़मीनी व हवाई कार्यवाहियों में तालेबान के 271 सदस्य मारे गए जबकि 162 अन्य घायल हो गए। इस बीच कुछ सूत्रों ने बताया है कि तालेबान गुट ने ग़ज़नी शहर के आस-पास के कुछ इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया है। इस बीच हेलमंद प्रांत के लश्करगाह शहर में बारूदी सुरंग के एक धमाके में तीन आम नागरिक मारे गए।

उधर अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों के कमांडर ने दिखावे की कार्यवाही के तहत अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है। एस्टिन मिलर ने कहा है कि वे सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। रोएटर्ज़ के अनुसार यह क़दम, अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के निकलने की प्रक्रिया को पूरा करने के अंतर्गत उठाया जा रहा है। रोएटर्ज़ का कहना है कि मिलर इस्तीफ़ा देने के बावजूद, 31 अगस्त तक अशरफ़ ग़नी की सरकार के समर्थन के लिए तालेबान के ख़िलाफ़ हवाई हमलों का आदेश दे सकते हैं।