AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

11 जुलाई 2021

7:06:18 pm
1159270

हम अमरीका को इराक़ से बाहर निकालने की ताक़त रखते हैं, असाएबे अहले हक़

इराक़ के एक प्रतिरोधक गुट असाएबे अहले हक़ की राजनैतिक शाखा के प्रवक्ता का कहना है कि अपने देश से अमरीकी सैनिकों को निकाल बाहर करने में हम सक्षम हैं।

महमूद अर्रबीई ने शनिवार को कहा कि इराक़ के प्रतिरोधक बल देश से अमरीकी सैन्य उपस्थिति को समाप्त करने की पूरी क्षमता रखता है।

उन्होंने कहा कि इराक़ के बारे में अमरीकी क्रियाकलाप उचित नहीं हैं और हम अपने देश में अमरीका की सैन्य उपस्थिति को वर्चस्ववाद के रूप में देखते हैं।

याद रहे कि अमरीकी सैनिकों को पिछले एक साल से इराक़ में प्रतिरोधक बलों की कार्यवाहियों का सामना रहा है।  इस देश की जनता अपने देश से अमरीकी सैनिकों की तत्काल वापसी की इच्छुक है तथा इराक़ी संसद भी अमरीकी सैनिकों के देश से निकल जानाे के बारे में बिल पास कर चुकी है।

इसी बीच सूचना मिली है कि अमरीका का प्रयास कर रहा है कि इराक़ से अपने सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर इराक़ सरकार के साथ वार्ता को जितना संभव हो विलंबित करे।