AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

29 जून 2021

5:27:07 pm
1155214

इराक़, मोसाद के ठिकाने पर बड़ा हमला, क्या इराक़ी संघर्षकर्ताओं ने अमरीकी हमले का बदला ले लिया?

कुछ मीडिया सूत्रों ने इस्राईली विदेशमंत्री की यूएई की यात्रा के दौरान उत्तरी इराक़ में मोसाद के एक अड्डे पर राकेट हमले की ख़बर दी है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार कुछ सूत्रों ने मंगलवार को उत्तरी इराक़ के अरबील में इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेन्सी मोसाद के ठिकाने पर राकेट हमले की ख़बर दी है।

क़तर ब्रेकिंग समाचारिक वेबसाइट ने इराक़ी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि एक सशस्त्र गुट ने इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के केन्द्र में स्थित अरबील शहर में उस ठिकाने को निशाना बनाया जिसके बारे में कहा जाता था कि वह मोसाद का था।

इस मीडिया ने इराक़ी सूत्रों के हवाले से बताया है कि राकेट हमला, मोसाद के आप्रेश्न सेन्टर और निगरानी केन्द्र पर किया गया।

क़तर ब्रेकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तेल अवीव और अरबील ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस ख़बर पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। चैनल बताता है कि इस ख़बर को इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुटों के निकट लोगों के हवाले से बताया गया है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्राईल के नये मंत्री के विदेशमंत्री पायर लापीद की यूएई की यात्रा के दौरान यह हमला किया गया। ज़ायोनी शासन के विदेशमंत्री आज अबूधाबी पहुंचे और वह आधिकारिक रूप से इमारात में इस्राईल का दूतावास और वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।