AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

23 जून 2021

5:24:02 pm
1153233

ख़ाशोगी के चार हत्यारों ने अमरीका में ली थी ट्रेनिंगः न्यूयार्क टाइम्ज़ का बड़ा ख़ुलासा

अमरीकी अख़बार न्यूयार्क टाइम्ज़ ने मंगलवार को एक बड़ा ख़ुलासा करके सऊदी पत्रकार जमाल ख़शोगी या ख़ाशुक़जी की हत्या का मुद्दा फिर से गर्माना शुरू कर दिया है।

अख़बार ने लिखा कि अकतूबर 2018 में तुर्की के इस्तांबूल में पत्रकार ख़ाशुक़जी की बेरहमी से हत्या करने वालों में चार सऊदी अधिकारी वह थे जिन्होंने अमरीकी विदेश मंत्रालय के साथ हुए एग्रीमेंट के तहत अमरीका में ट्रेनिंग ली थी।

यह ट्रेनिंग टीयर 1 ग्रुप ने दी थी जो प्राइवेट फ़र्म सरबेरस कैपिटल मैनेमेंट से जुड़ा हुआ है। यह ट्रेनिंग सऊदी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए दी गई थी।

इस रिपोर्ट पर अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि क़ानून के तहत विदेश मंत्रालय इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरब के बारे में अमरीका की नीतियों में क़ानून और मानवाधिकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सरबेरस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी लुइस ब्रेमर ने पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ने ख़ाशुक़जी या ख़ाशोगी की हत्या में शामिल टीम के चार सदस्यों को ट्रेनिंग दी थी।

न्यूयार्क टाइम्ज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के साक्ष्य नहीं हैं कि अमरीकी अधिकारियों या टियर कंपनी के अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि सऊदी अरब के भीतर जारी दमन में यह सऊदी अधिकारी लिप्त हैं।