AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

23 जून 2021

5:19:52 pm
1153231

ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम रईसी की जीत पर सऊदी अरब की पहली प्रतिक्रिया

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम रईसी की जीत पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम ईरान के साथ संबंधों की बुनियाद, मौजूदा वास्तविकताओं के आधार पर रखेंगे।

रॉयटर्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, पत्रकारों से बात करते हुए सऊदी विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने ईरान के 13वें राष्ट्रपति चुनाव में सैय्यद इब्राहीम रईसी की जीत के बारे में कहाः ज़मीनी वास्तविकताओं को देखते हुए हम आगे क़दम बढ़ायेंगे।

उन्होंने कहा कि ईरान में किसकी सरकार है, इसके बजाए हम यह देखेंगे कि मौजूदा हालात कैसे हैं। हालांकि सऊदी विदेश मंत्री ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में कुछ सवालों को लेकर चिंता भी जताई।

वियना की अपनी यात्रा के दौरान फ़ैसल बिन फ़रहान ने हस्तक्षेपपूर्ण बयान देते हुए ईरान के सभी परमाणु संयंत्रों के निरीक्षण की मांग की।

उन्होंने ईरान विरोधी सऊदी अधिकारियों के निराधार आरोपों को दोहराते हुए दावा किया कि ईरान अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में अशांति फैला रहा है।