AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

20 जून 2021

3:08:22 pm
1152298

यमन के 17 ड्रोन विमान क़हर बन कर सऊदी अरब पर टूटे, कई अहम लक्ष्यों व सैन्य ठिकानों को किया तबाह!

सऊदी सूत्रों ने बताय है कि 17 यमनी ड्रोनों ने सऊदी अरब के दक्षिण में महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों व अहम प्रतिष्ठानों पर हमला किया है।

सऊदी अरब की वायु सेना ने 10 यमनी ड्रोन विमानों को मार गिराने का दावा किया है। अलजज़ीरा टीवी ने यमनी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस हमले में तीन सैनिक मारे गये जबकि 50 अन्य घायल हो गये। इसी बीच मारिब में फिर से लड़ाई आरंभ हो जाने की सूचना है। सूत्रों ने बताया है कि इस लड़ाई में सऊदी अरब के भाड़े के दसियों सैनिक मारे गये हैं और मारे जाने वालों में कुछ कमांडर भी शामिल हैं।

सऊदी अरब के कड़े परिवेष्टन के बावजूद यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की शक्ति में ध्यान योग्य वृद्धि हो रही है। ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने अमेरिका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ दूसरे देशों के समर्थन से 26 मार्च 2015 से यमन पर हमला आरंभ किया है जिसमें अब तक यमन के दसियों हज़ार निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं और मारे जाने वालों में ध्यान योग्य संख्या बच्चों और यमनी महिलाओं की है।