AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

13 जून 2021

2:40:25 pm
1150204

इराक़ में जेहाद के ऐतिहासिक फ़त्वे की सालगिरह, जिससे नाकामी, कारनामे में बदल गयी

इराक़ में वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी की ओर से जेहाद का फ़त्वा दिए जाने की सालगिरह पर इराक़ की नेश्नल विज़्डम मूवमेंट पार्टी के प्रमुख सय्यद अम्मार हकीम ने कहा है कि इस फ़त्वे से हार, जीत में और नाकामी, कारनामे में बदल गयी।

सय्यद अम्मार हकीम ने इस फ़त्वे की सालगिरह पर एक बयान में कहाः जेहाद के फ़त्वे की याद मनाना जिसे आयतुल्लाह सीस्तानी ने जारी किया, उस कठिन दौर में बाप की ज़िम्मेदाराना नज़र का पता देता है जिसे मामलों और उसकी ज़रूरतों की पहचान थी। अम्मार हकीम ने कहाः यह फ़त्वा उम्मीद की किरण था जिससे हर चीज़ सही हालत में पलट आयी, हार, जीत में और नाकामी कारनामे में बदल गयी। उन्होंने कहा कि यह फ़त्वा सिर्फ़ सैन्य आयाम पर आधारित नहीं था, बल्कि इसमें बेघर लोगों को पनाह देने और लड़ाई के इलाक़ों में घिरे हुए लोगों को मुक्ति दिलाने जैसे मानवीय मामलों पर भी ध्यान दिया गया था।

इराक़ की नेश्नल विज़्डम मूवमेंट पार्टी के प्रमुख ने अपने बयान में कहा है कि ईश्वर की कृपा उन नौजवानों, जवानों और बूढ़ों पर हो जो इस आवाज़ पर निकल आए, अपने आप को समर्पित किया और इस पवित्र मिट्टी की शान बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखी। उन्होंने कहा कि हम सभी से चाहते हैं कि वे मज़बूत, स्थिर व स्वाधीन सरकार की बुनियाद मज़बूत करके, इस फ़त्वे की बर्कत से हासिल हुयी उपलब्धियों की रक्षा करें।