AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

7 जून 2021

5:54:34 pm
1148435

अफ़ग़ानिस्तान में सड़क के किनारे लगाए गए बम के धमाके में 11 मरे, सेना की कार्यवाही में 50 तालेबान की मौत

अफ़ग़ानिस्तान में एक बस को लक्ष्य बनाकर सड़क के किनारे बम का विस्फोट किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 11 लोग हताहत हो गये।

एएफ़ीपी की रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट अफ़ग़ानिस्तान के बादग़ीस प्रांत में हुआ और अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने इसकी ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है जबकि बादग़ीस के गवर्नर हेसामुद्दीन शम्स ने तालेबान पर बम धमाके का आरोप लगाया है। अभी तक तालेबान की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। प्रांत के एक अन्य अधिकारी ख़ुदादाद तय्यब ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि विस्फोट का निशाना बनने के बाद बस खाई में जा गिरी।

इसी मध्य अफ़ग़ानिस्तान के पक्तिया प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि सुरक्षा बलों के हवाई हमलों के नतीजे में तालेबान के 50 सदस्य मारे गये हैं। अफ़ग़ानिस्तान की न्यूज़ एजेन्सी "सदाये अफ़ग़ान" के अनुसार मोहम्मद हलीम फ़िदाई ने कहा है कि गत रात्रि पक्तिया प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने हवाई हमला किया जिसमें तालेबान के 50 लड़ाकों के मारे जाने के अलावा दसियों लोग घायल भी हो गये। मोहम्मद हलीम फ़िदाई के अनुसार तालेबान द्वारा छोड़े गये कुछ हथियार और सैन्य संसाधन भी सुरक्षा बलों के हाथ लगे। कहा जा रहा है कि तालेबान के जो सदस्य मारे गये हैं उनमें से अधिकांश विदेशी थे।