AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

2 मई 2021

2:56:37 pm
1137098

ईरान को इराक़ से अपने पैसे वापस मिलने की उम्मीद बढ़ी, पहला भुगतान बहुत जल्द

ईरान के ऊर्जामंत्री ने इराक़ की ओर से उसके पैसों का भुगतान किये जाने की सूचना दी है।

रज़ा अर्दकानियान ने बताया कि आयात की जाने वाली कोरोना वैक्सीन के पैसों का भुगतान अब इराक़ की केन्द्रीय बैंक की ओर से किया जाएगा।  ईरान के ऊर्जामंत्री ने इराक़ के ऊर्जामंत्री के साथ भेंट में इस ओर संकेत करते हुए कि इराक़ पर ईरान का क़र्ज़ मुख्यतः ईरान की राष्ट्रीय ग़ैस कंपनी का है।  उन्होंने कहा कि इराक़ के ऊर्जामंत्री के साथ अच्छा समझौता हुआ तथा ऊर्जा मंत्रालय ने भी इस बारे में वार्ता की है।

उन्होंने बताया कि एक महीना पहले ऊर्जामंत्री को संसार के विभिन्न क्षेत्रों से वैक्सीन को उपलब्ध कराने के आदेश से मंत्री को अवगत करवा दिया गया था।  इस बारे में वार्ता हो चुकी है।  हालांकि विदेशी मुद्रा की आपूर्ति के लिए इराक़ की केन्द्रीय बैंक से भी सीधे संपर्क की प्रतीक्षा में हैं जिसमें से कुछ वार्ता तेहरान में, कुद बग़दाद में और बाक़ी माॅस्को में होगी।  इस संबन्ध में समझौते का मसौदा तैयार किया जा चुका है।  हमको आशा है कि बहुत जल्द ही पहला भुगतान हो जाएगा।