AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

24 अप्रैल 2021

6:54:59 pm
1134551

इराक़ से अमरीकी सैनिकों के निकलने का टाइम टेबल इराक़ी सेना निर्धारित करेगी

इराक़ से अमरीकी सैनिकों के निकलने का टाइम टेबल इराक़ी सेना की तकनीकी समिति निर्धारित करेगी।

बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना की जनरल कमान के प्रवक्ता ब्रिगेडियर यहया रसूल ने शनिवार को बताया कि देश से विदेशी सैनिक कई चरणों में बाहर निकलेंगे। उन्होंने बताया कि इराक़ से अमरीका व अन्य देशों के सैनिकों के बाहर निकलने का टाइम टेबल, इराक़ी सेना की ज्वाइंट चीफ़ आफ़ स्टाफ़ कमेटी के प्रमुख के नेतृत्व में तकनीकी समिति तै करेगी।

 

ब्रिगेडियर यहया रसूल ने बताया कि इराक़ में अमरीका या किसी भी दूसरे देश के सैनिकों की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इराक़ी सेना को आतंकवादियों से निपटने और देश में शांति व सुरक्षा स्थापित करने में विदेशी सैनिकों की ज़रूरत नहीं है। इराक़ी सेना के प्रवक्ता ने यह बयान ऐसी स्थिति में दिया है कि अमरीकी सेना की आतंकी केंद्रीय कमान सेंटकाम के प्रमुख जनरल मैंकेज़ी ने दो दिन पहले कहा था कि अमरीका, इराक़ में अपने सैनिकों को रणनैतिक वार्ता के अंतर्गत बाक़ी रखेगा।