AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

19 अप्रैल 2021

6:59:56 pm
1133038

बलद छावनी पर राकेटों से हमला, ख़तरे का सायरन बजने लगा, अमेरिकी विमान और हेलीकाप्टर गश्त करने लगे

इराक़ी सूत्रों ने बताया है कि इस देश के सलाहुद्दीन प्रांत में स्थित बलद छावनी पर 6 राकेट आकर गिरे जिससे अमेरिका के पांच रिटायर्ड सैनिक घायल हो गये।

साबेरीन न्यूज़ एजेन्सी ने बताया है कि इस हमले के बाद बलद छावनी में खतरे का सायरन बजने लगा और विमान, ड्रोन और अमेरिकी हेलीकाप्टर आसमान में गश्त करने लगे।

बलद, इराक की बड़ी सैन्य छावनी है जो अमेरिकी सैनिकों के नियंत्रण में है। हालिया कुछ दिनों के दौरान इराक के विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिकी सैनिकों के 20 से अधिक हितों पर हमले हुए हैं जिनमें अरबील हवाई अड्डे के निकट अमेरिका की सैनिक छावनी और इसी प्रकार अलअंबार प्रांत में एनुल असद छावनी छावनी शामिल है।

इराक के बहुत से लोग और गुट इस देश से अमेरिका के आतंकवादी सैनिकों के निष्कासन के इच्छुक हैं और इस देश की संसद ने भी अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है।