AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

13 अप्रैल 2021

5:30:58 am
1130949

संसार के कई देशों में मंगलवार से शुरू हुआ पवित्र रमज़ान

विश्व के बहुत से देशों में मंगलवार से पवित्र रमज़ान शुरू हो गया है जबकि कुछ देशों में बुधवार से आरंभ होगा।

इस्लामी और ग़ैर इस्लामी कई देशों में मुसलमानों ने मंगलवार से रोज़े रखने शुरू कर दिये। मेहर न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार आज मंगलवार 13 अप्रैल से सऊदी अरब, क़तर, यूएई, बहरैन, कुवैत, फ़िलिस्तीन, मिस्र, ओमान, जार्डन, लेबनान और ट्यूनिस में रमज़ान के पवित्र महीने का आरंभ हो चुका है।

इसके अतिरिक्त तुर्की, मोरीतानिया और मोरक्को में भी मंगलवार को ही रमज़ान का पहली तारीख़ है।  कुछ देशों में बुधवार 14 अप्रैल 2021 से पवित्र रमज़ान का आरंभ होगा।

याद रहे कि रमज़ान का महीना इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है जिसमें पूरे महीने रोज़ा रखने का ईश्वर ने आदेश दिया है।  इस महीने में दूनियाभर के मुसलमान रोज़े रखते हैं।