AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

15 मार्च 2021

7:32:36 pm
1123771

आयतुल्लाह सीस्तानी और पोप फ़्रांसिस की मुलाक़ात से हमारे सामने भविष्य के लिए उम्मीद जगीः इराक़ी प्रधान मंत्री

इराक़ी प्रधान मंत्री ने पोप के साथ मुलाक़ात में वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी के नज़रिये की सराहना करते हुए कहा कि इराक़ी शियों के वरिष्ठ धर्मगुरू अपने वुजूद से एकता को मज़बूत कर रहे हैं।

मंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी ने कैथोलिक ईसाइयों के नेता पोप फ़्रांसिस के इराक़ दौरे और आयतुल्लाह सीस्तानी से उनकी हालिया मुलाक़ात के बारे में सोमवार को कहाः आयतुल्लाह सीस्तानी और पोप फ़्रांसिस ने हमारे सामने भविष्य के लिए उम्मीद जगायी है और दोनों हस्तियों के वजूद से सामाजिक शांति स्थायी होगी। पोप फ़्रांसिस ने दुनिया में फैली कोरोना माहामारी के क़रीब 15 महीने बाद, पिछले हफ़्ते इराक़ का तीन दिन का दौरा किया जिसके दौरान उन्होंने पवित्र नगर नजफ़ में वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सैयद अली सीस्तानी से मुलाक़ात की, जिसकी दुनिया भर चर्चा हुयी।

इस मुलाक़ात में जिस बिन्दु पर बात हुयी और जिसकी इराक़ की सोशल नेटवर्क साइटों पर चर्चा हुयी, वह फ़िलिस्तीनी जनता के प्रति आयतुल्लाह सीस्तानी का समर्थन था। इस मुलाक़ात में आतंकवाद से निपटने और इराक़ के पीड़ित वर्ग के समर्थन में शियों और वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व के योगदान की सराहनी की।