AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

13 मार्च 2021

7:11:41 pm
1123075

कोरोना वैक्सीन ख़रीदने के लिए भारत से कोई सौदा नहीं हुआः पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने एलान किया है कि कोरोना वैक्सीन ख़रीदने के लिए भारत से कोई समझौता नहीं हुआ है।

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में, भारत की ओर से पाकिस्तान को कोरोना की साढ़े चार करोड़ डोज़ उपलब्ध कराने संबंधी ख़बरों के बारे में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैक्सीन अलायंस "गावी" ने कोविक्स के अन्तर्गत पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों को वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराने की पेशकश की थी।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने वैक्सीन की ख़रीदारी के लिए भारत के साथ कोई भी द्विपक्षीय समझौता नहीं किया। उनका कहना था कि वैक्सीन का प्रबन्ध भारत नहीं बल्कि "गावी" करेगा। याद रहे कि पिछले दिनों मीडिया में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान को भारत में बनाई जाने वाली ब्रिटिश कोरोना वैक्सीन "एस्ट्राज़ेनेका" शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

 

रोएटर्ज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केन्द्रीय मंत्री असद उमर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि गावी के माध्यम से भारत से वैक्सीन मंगवाने का समझौता, पिछले साल तै पाया था। ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी ने कहा कि भारत, जम्मू व कश्मीर की डेमोग्राफी को बदलने के प्रयास कर रहा है। उनका कहना था कि इस उद्देश्य के लिए उसने वहां पर अब तक 32 लाख ग़ैर कश्मीरियों को जाली प्रमाण दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सारे ही ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों को फ़ौरन बंद किया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की ओर से अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं से अधिक हथियारों की ख़रीदारी से क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए अधिक ख़तरा उत्पन्न होगा।